Latest Best Love Shayari 2020 In Hindi (लेटेस्ट बेस्ट लव शायरी हिंदी में…)
अपने मन की अनुभूतियों को प्यार भरे तरीको से ज़ाहिर करना ही रोमांस कहलाता है। यह एक ऐसी शक्ति है जिससे हम अपने आपको किसी ख़ास के साथ दिल की गहराईयों से हमेशा जुड़ा हुआ पाते हैं।
Latest Best Love Shayari 2020 In Hindi (लेटेस्ट बेस्ट लव शायरी हिंदी में |
रोमांस सम्बन्धो का एक ऐसा हिस्सा है जो हमें हमेशा अपने जीवन साथी अथवा प्यार को ढूंढ़ने के लिए उत्सुक और भावी बनाता है। अगर आपको लगता है कि आप किसी के बिना नहीं रह सकते तो उसे प्यार कहते हैं। इसलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए रोमांटिक शायरी का एक बहुत ही अच्छा कलेक्शन जिसे आप अपने प्यार के साथ बाँट कर उनके चेहरे पर ख़ुशी ला सकते हैं।
❝ कोई प्यार कहता है कोई मोहब्बत कहता है कुछ लोग बंदगी कहते हैं
मगर जिनके साथ हम प्यार करते हैं उन्हें हम अपनी जिंदगी कहते हैं ❞
मगर जिनके साथ हम प्यार करते हैं उन्हें हम अपनी जिंदगी कहते हैं ❞
❝ चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने आसमान को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से यह फरिश्ता आया है ❞
लेकर तोहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से यह फरिश्ता आया है ❞
❝ जिंदगी में कुछ लम्हे खास बन गए मिले तो मुलाकात बन गए बिछड़े
तो याद बन गए और जो दिल से ना गए हो आप बन गए ❞
तो याद बन गए और जो दिल से ना गए हो आप बन गए ❞
❝ बिछड़ते हुए याद दे जाएंगे खुद सोने से पहले तुमको एक ख्वाब दे जाएंगे
तुम्हें शिकायत होगी कि हम बात नहीं करते सांसो के रुकने से पहले हर जवाब दे जाएंगे ❞
तुम्हें शिकायत होगी कि हम बात नहीं करते सांसो के रुकने से पहले हर जवाब दे जाएंगे ❞
❝ आपका चेहरा मेरी जान बना रहता है प्यार आपका मेरी पहचान बना रहता है
याद करते हैं हम आपको कितनी शिद्दत से जानते हैं आपका दिल मगर अनजान बना रहता है ❞
याद करते हैं हम आपको कितनी शिद्दत से जानते हैं आपका दिल मगर अनजान बना रहता है ❞
❝ तड़पता है दिन रात मगर जताते नहीं हाल-ए-दिल कोई पूछे हम बताते नहीं
आपको सुनकर होगी हैरत बड़ी हम उन्हें प्यार करते हैं जो हमें चाहते नहीं ❞
आपको सुनकर होगी हैरत बड़ी हम उन्हें प्यार करते हैं जो हमें चाहते नहीं ❞
❝ काश खुशियों की एक दुकान होती उसकी हमको पहचान होती
आपके लिए हजारों खुशियां खरीद लेते चाहे उसकी कीमत हमारी जान होती ❞
आपके लिए हजारों खुशियां खरीद लेते चाहे उसकी कीमत हमारी जान होती ❞
❝ एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हूं आपकी और आप मुस्कुराए दिलो जान से ❞
सब हसरतें पूरी हूं आपकी और आप मुस्कुराए दिलो जान से ❞
❝ किसी को ज्यादा आजमाया नहीं करते अपनों को यूं सताया नहीं करते
चाहने वाले भी वक्त के लम्हों की तरह है बीत जाए तो लौट के आया नहीं करते ❞
चाहने वाले भी वक्त के लम्हों की तरह है बीत जाए तो लौट के आया नहीं करते ❞
❝ बदल गए राह लेकिन हम खोए नही दर्द बहुत था दिल में पर हम रोए नहीं कोई नहीं हमारा
जो पूछे हमसे जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं ❞
जो पूछे हमसे जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं ❞
❝ आज मेरे प्यार की फिकर कोई कर गया आज फिर से उसका जिक्र कोई कर गया
यूं तो पहले भी जीना था मुश्किल उसके बिना आज इस मुश्किल को कोई और मुश्किल कर गया ❞
यूं तो पहले भी जीना था मुश्किल उसके बिना आज इस मुश्किल को कोई और मुश्किल कर गया ❞
❝ गिला शिकवा ना दिल से लगा लेना कभी मान जा ना तो कभी मना लेना कल का क्या पता
हम हो ना हो जब भी मौका मिले थोड़ा हंस लेना थोड़ा हंसा लेना ❞
हम हो ना हो जब भी मौका मिले थोड़ा हंस लेना थोड़ा हंसा लेना ❞
❝ तनहाई का मौसम है हम हैं और गम है बस यह सोच कर मुस्कुरा दिया करते हैं
किसी ने कहा था हमेशा हंसते रहना तुम्हें हमारी कसम है ❞
किसी ने कहा था हमेशा हंसते रहना तुम्हें हमारी कसम है ❞
❝ तेरी कमी भी है तेरा एहसास भी है तू दूर भी है तू पास भी है
खुदा ने यूं नवाजा तेरी दोस्ती से मुझे गरूर भी है और नाज भी है ❞
खुदा ने यूं नवाजा तेरी दोस्ती से मुझे गरूर भी है और नाज भी है ❞
❝ आप ने ना सुनी धड़कन ए हमारी पर हमने महसूस की सांसे तुम्हारी
इतना करीब होकर भी दूर हो आप हमसे शायद यही है बदनसीबी हमारी ❞
इतना करीब होकर भी दूर हो आप हमसे शायद यही है बदनसीबी हमारी ❞
❝ आपको याद करना अच्छा लगता है बस आप को खोने से डर लगता है
कहीं आंखों से गुम ना हो जाएं आप अब तो रात को सोने से भी डर लगता है ❞
कहीं आंखों से गुम ना हो जाएं आप अब तो रात को सोने से भी डर लगता है ❞
❝ मैंने फसलों को मिटाया वह जुदाई कर गए कितने मासूम थे मगर बेवफाई कर गए
वह सिखा गए किसी पर ऐतबार ना करना कितनी बुराई करके भी एक अच्छाई कर गए ❞
वह सिखा गए किसी पर ऐतबार ना करना कितनी बुराई करके भी एक अच्छाई कर गए ❞
❝ वक्त की राहों में आप भुला दे चाहे हमें पर हमें आप को भुला नहीं पाएंगे
आपके प्यार की कसम आप आवाज दो सपने में हम हकीकत में चले आएंगे ❞
आपके प्यार की कसम आप आवाज दो सपने में हम हकीकत में चले आएंगे ❞
❝ ना मेरी मंजिल है ना किनारा तन्हाई मेरी महफिल और यादें मेरा सहारा
उससे बिछड़ कर कुछ यूं वक्त गुजारा कभी जिंदगी को तरसे और कभी मौत को पुकारा ❞
उससे बिछड़ कर कुछ यूं वक्त गुजारा कभी जिंदगी को तरसे और कभी मौत को पुकारा ❞
❝ इतना कुछ खोया की पाना ना आया प्यार इतना किया कि भुलाना ना आया
बस गए दिल में आपकी हसीन याद बनकर कसूर हमारा ही था जो आपके दिल में समाना नहीं आया ❞
बस गए दिल में आपकी हसीन याद बनकर कसूर हमारा ही था जो आपके दिल में समाना नहीं आया ❞
❝ खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियों से हो तेरे रास्ते हंसी तेरे चेहरे पर रहे
इस तरह खुशबू फूल के साथ रहती है जिस तरह ❞
इस तरह खुशबू फूल के साथ रहती है जिस तरह ❞
❝ चाहत के परदे में नफरत है मुमकिन तो नफरत के परदे में चाहत भी होगी
अगर कोई खफा होता है तो तुम्हें अपना समझ कर तो उसको यकीनन तुमसे मोहब्बत भी होगी ❞
अगर कोई खफा होता है तो तुम्हें अपना समझ कर तो उसको यकीनन तुमसे मोहब्बत भी होगी ❞
❝ मिला है सब कुछ रबसे तो फरियाद क्या करें दिल है परेशान तो जज्बात क्या करें
आप कहते हो आपको याद नहीं करते भूले नहीं जिन्हें उन्हें याद क्या करें ❞
आप कहते हो आपको याद नहीं करते भूले नहीं जिन्हें उन्हें याद क्या करें ❞
❝ उस अजनबी का यूं ना इंतजार करो इस आशिक दिल का ऐतबार ना करो
रोज निकला करे किसी की याद में आंसू इतना कभी किसी से प्यार ना करो ❞
रोज निकला करे किसी की याद में आंसू इतना कभी किसी से प्यार ना करो ❞
❝ कभी हिम्मत तो कभी हौसलों से हार गए हम बदनसीब थे जो हर किसी से हार गए
अजीब खेल के मैदान है यह दुनिया जिसको जीत चुका था उसी से हार गए ❞
अजीब खेल के मैदान है यह दुनिया जिसको जीत चुका था उसी से हार गए ❞
❝ कहां थे हम होश में जो किसी को सहारा देते यही बहुत था कि हर ग़म पर मुस्कुरा देते
अगर चेहरे पर होते जख्म दिल के तो कसम से हम आईना को भी रुला देते ❞
अगर चेहरे पर होते जख्म दिल के तो कसम से हम आईना को भी रुला देते ❞
❝ एक कसक दिल की दिल में रह गई जिंदगी में उनकी कमी रह गई इतनी
उल्फत के बाद भी वह मुझे ना समझे शायद मेरी मोहब्बत में ही कुछ कमी रह गई ❞
उल्फत के बाद भी वह मुझे ना समझे शायद मेरी मोहब्बत में ही कुछ कमी रह गई ❞
❝ हर इंसान के हकदार वह हमें बना जाते हैं हर खता की सजा वह हमें बता जाते हैं
हम हर बार खामोश रह जाते हैं क्योंकि वह हर बार अपना होने का हक जता जाते हैं ❞
हम हर बार खामोश रह जाते हैं क्योंकि वह हर बार अपना होने का हक जता जाते हैं ❞
Latest Best Love Shayari 2020 In Hindi (लेटेस्ट बेस्ट लव शायरी हिंदी में
❝ आपकी रास्तों पर फूल हम बिछा देंगे सोए हुए सपनों को हम जगा देंगे एक बुला लो
अपने पास कसम से उस पल के लिए हम अपनी जान तक लुटा देंगे ❞
अपने पास कसम से उस पल के लिए हम अपनी जान तक लुटा देंगे ❞
❝ आप से मिलने का मन कर रहा है मन को समझाए तो दिल तड़प रहा है दिल को बताया
तो आंखें रो पड़ी उन्हें चुप कराया तो सांसे बोल पड़ी
तो आंखें रो पड़ी उन्हें चुप कराया तो सांसे बोल पड़ी
❝ माना के बहुत तड़पाते हैं फासले माना के बहुत सताते हैं
ट्रांसलेट मगर फासलों से भी लगाना सीखो क्योंकि रिश्तो की eमायत बताते हैं फासले ❞
ट्रांसलेट मगर फासलों से भी लगाना सीखो क्योंकि रिश्तो की eमायत बताते हैं फासले ❞
❝ आपके प्यार को सलाम करते हैं प्यार का हर पल आपके नाम करते हैं
आप मांग लीजिए खुदा से जो भी आपको चाहिए आपकी हर मन्नत आपके नाम करते हैं ❞
आप मांग लीजिए खुदा से जो भी आपको चाहिए आपकी हर मन्नत आपके नाम करते हैं ❞
❝ भूल जाएंगे एक दिन खुदा को पर तुम्हें एक पल ना भूल पाएंगे अगर जान भी निकाल जाए
इस जिस्म से शुरू बनकर तुम्हारी सांसों में समा जाएंगे ❞
इस जिस्म से शुरू बनकर तुम्हारी सांसों में समा जाएंगे ❞
❝ दर्द सहने से नहीं डरता दिल पर उस दर्द के खत्म होने की कोई आज तो हो दर्द
चाहे जितना भी हो पर देने वाले को उसका एहसास तो हो ❞
चाहे जितना भी हो पर देने वाले को उसका एहसास तो हो ❞
❝ ग़मों की धूप में जाना ना पड़े ना हसीन पलों को भुलाना ना पड़े बस मांगे ही मिल जाए खुशियां
आपको इतनी कि फिर किसी दुआ के लिए सर झुकाना ना पड़े ❞
आपको इतनी कि फिर किसी दुआ के लिए सर झुकाना ना पड़े ❞
❝ दूर रहकर भी हमसे वास्ता रखना मुलाकात ना सही पर बातों का सिलसिला रखना
चुनो आसमा को तुम यह मेरी तमन्ना है पर मुझ तक वापस आने को रास्ता रखना ❞
चुनो आसमा को तुम यह मेरी तमन्ना है पर मुझ तक वापस आने को रास्ता रखना ❞
❝ किसी को मेरी याद आए एक अरसा हुआ कोई है हैरान तो कोई तरसा हुआ खामोश है
यह दिल की आंखों जैसे खामोश हो बादल कोई बरसा हुआ ❞
यह दिल की आंखों जैसे खामोश हो बादल कोई बरसा हुआ ❞
❝ उसकी चाहत ने मुझे रुलाया बहुत उसकी यादों ने मुझे तड़पाया बहुत
हम उससे बहुत प्यार करते हैं इस मजबूरी को उसने आजमाया बहुत ❞
हम उससे बहुत प्यार करते हैं इस मजबूरी को उसने आजमाया बहुत ❞
❝ एक परिंदे का दर्द भरा फ़साना था टूटे थे पंख और उड़ते हुए जाना था
तूफान तो झेल गया पर हुआ एक अफसोस वही डाल टूटी जिस पर उसका आशियाना था ❞
तूफान तो झेल गया पर हुआ एक अफसोस वही डाल टूटी जिस पर उसका आशियाना था ❞
❝ हम याद रहे तो ठीक वरना भुला देना हुई हो कोई खता तो सजा देना वैसे तो हम हैं
खाली कागज की तरह लिखा जाए तो ठीक वरना जला देना ❞
खाली कागज की तरह लिखा जाए तो ठीक वरना जला देना ❞
No comments:
Post a Comment