Hamari Adhuri Kahani : song lyrics were penned by Rashmi Viraag , Arijit Singh was sung this in the composition of Jeet Ganguly for the film Hamari Adhuri Kahani.
Hamari adhuri Kahani is a title song starring Emraan Hashmi and Vidya Balan. This film is directed by Mohit Suri. Lets enjoy the lyrics of Hamari Adhuri Kahani.
हमारी अधूरी कहानी (2015) Hamari Adhuri Kahani
गीत: हमारी अधूरी कहानी
गायक: आरिजित सिंग
चलचित्र : हमारी अधूरी कहानी
संगीत : जीत गांगुली
गीतकार: रश्मि विराग
निर्देशक: मोहित सूरी
निर्माता : विशेष फिल्म्स
कलाकार : इमरान हाश्मी
Hamari Adhuri Kahani … Hindi song lyrics in Hindi
पास आये दूरियां फिर भी कम, न हुई
एक अधूरी सी हमारी कहानी रही
आसमान को ज़मीन,
ये ज़रूरी नहीं
जा मिले , जा मिले
इश्क सच्चा वही जिसको मिलती नहीं
मंजिलें मानिलें
रंग थे नूर था
जब करीब तू था
एक जन्नत सा था, ये जहां
वक्त की रेत पे
कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तू कहाँ
हमारी अधूरी कहानी (*4)
खुशबुओं से तेरी यूँ ठकरा गए
चलते चलते देखो न,
हम कहाँ आ गए
जन्नतें अगर यहीं,
तू दिखे क्यों नहीं
चाँद, सूरज सभी है यहाँ
इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कब से यहाँ
हमारी अधूरी कहानी (*4)
प्यास का ये सफ़र ख़त्म हो जायेगा
कुछ अधुरा सा जो था
पूरा हो जायेगा
झुक गया आसमान, मिल गए दो जहाँ
हर तरफ है मिलन का समा
डोलियाँ है सजी
खुशबुएँ हर कहीं
पढ़ ने आया खुदा खुद यहाँ
कितनी चाहत है दिल में तू जाने ना
कैसे दिल को समझाए दिल माने ना
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
No comments:
Post a Comment