Shayari on true love - Lifeline shayari lyrics

You will get here Hindi song lyrics Latest lyrics hindi shayari.

Tuesday, September 10, 2019

Shayari on true love


Shayari on true love


Shayari on true love
Shayari on true love 


प्यार एक ऐसा खुशनुमा एहसास है जो हमें ज़िन्दगी को एक नए नजरिये से देखना सिखाता है. जब हम प्यार में होते है तो हर छोटी से छोटी चीज़ अच्छी लगती है. हम खुद में हँसते है. साथ ही pyar bhari shayari इसे एक नया रंग देती है. हमें अपनी बात उन तक 


पहुचाने का हौसला देती है. lifeline shayari lyrics  ऐसी ही कुछ दिल को छू लेने वाली 

Shayari on true love और love shayari लेकर आया है.

Shayari on true love 

          Life line shayari

  • एक सवाल पूछता हूँ में जिंदगी से,
  • मैने सच मे मोहब्बत की थी या टूटा हुआ सपना था मेरा


  • तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
  • ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा
  • कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
  • तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा


  • *Teri yaad aaii to thoda udaas ho jaoonga,
  • Zindagi se phir ek baar niraash ho jaoonga,
  • Kabhi socha bhee na tha aisa bhee hoga,
  • Teri khushi ke liye mai khud ko rulaoonga*


  • दिमाग भले ही खाली हो लेकिन दिल मोहब्बत से भरा है और उस मोहब्बत की ही वजह से हम आज भी जिंदा है.
  • चलो आज शायरी की हवा बहाते हैं,
  • तुम उठा लाओ मीर ग़ालिब की नज़्में,
  • और हम अपनी दास्ताँ सुनाते हैं..!!


  • नफरत ना करना हमसे हम सह नहीं पाएंगे बस एक बार कह देना तुझे जरूरत नहीं है हमारी हम तेरी दुनिया से ही चले जाएंगे.
  • तुझसे इश्क करने की यह मैं कैसे सजा पा रहा हूं तूने तो ठुकरा कर किसी और को अपना लिया और मैं किसी और को अपना नहीं पा रहा हूं.


  • दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,
  • जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है,
  • कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता,

  • हर बार ये दिल अकेला रह जाता है।
  • वाह रे मेरी किस्मत यह क्या हो गया मैंने जिसको दिल दिया वही किसी का हो गया इश्क की आगात से समझाकर दुनिया मिल गई और यह अंजाम टी में फिर से तनहा बन गया.


  • एक बार कर के ऐतबार लिख दो, 
  • कितना है मुझ से प्यार लिख दो, 
  • कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन, 
  • कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो..!!

  • Dukh Hota hai bahut jyaada mujhko,
  • Jab apanon ka saath achaanak chhoot jaata hai,
  • Kuch kar nahin paata kuchh kah nahin paata,
  • Har baar ye dil akela rah jaata hai.

  • कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
  • आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
  • आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
  • जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।

  • kabhi jo kahate the tumhe kabhee na rone denge,
  • Aansoo bharee aankh lekar tujhe kabhee sone denge,
  • Aakhir vaheen hamaaree aankh ka aansoo ban gae,
  • jo kahate the tumako kabhee khone na denge.


  • उसे पाया नहीं लेकिन उसको खोना भी नहीं है,

  • उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है,

  • प्यार का रुख नफ़रत में कुछ इस कदर बदला,

  • अब सोचते है कि उसका कभी होना भी नहीं है।
  • Use paaya nahin lekin usako khona bhee nahin hai,
  •  
  • Uske bagair aansoo lekar rona bhee nahin hai,

  • Pyaar ka rukh nafarat mein kuchh is kadar badala,

  • Ab sochate hai ki usaka kabhee hona bhee nahin hai


  • एक दर्द छुपाए फिरते है बरसो से दिल में,

  • क्यों ना आज कह दू इस भरी महफ़िल में,

  • जिसको अपना हमसफ़र समझता था,

  • वहीं कांटा बन गया आखिर मेरी मंज़िल में।
  • हर एक पल उदासी छाई है,

  • खुशी में मेरी एक कमी छाई है,



  • इज्जत के लिए हमने प्यार की परवाह नहीं की,

  • अब इज्जत मिली भी तो प्यार में कमी अाई है।
  • खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
  • दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
  • चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
  • इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !

  • मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी,
  • इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।

  • यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,
  • ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
  • जलकर हसरत की राह पर चिराग,
  • हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
  • मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
  • रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
  • लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
  • लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

  • जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए
  • जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए
  • हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का,
  • पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो गए…
  • ना तस्वीर है उसकी की दीदार किया जाये , ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये,


  • यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने , ना उससे कुछ खा जाये , ना उसके बिन रहा जाये।
  • यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है , ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
  • जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।


  • क़यामत टूट पड़ती है,
  • ज़रा से होंठ हिलने पर !
  • जाने क्या हस्र होगा,
  • जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे।


  • मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
  • माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
  • नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने
  • पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है।
  • क्यों दिल के इतना करीब आ जाता है कोई
  • क्यों प्यार का एहसास करा जाता है कोई
  • जब आदत सी हो जाती है दिल को उसकी
  • क्यों इतना दूर चला जाता है कोई
  • मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
  • जब पास मेरे तुम आती हो,

Shayari on true love

  • क्यो होता है ऐसा मुझको नहीं पता,
  • इतना मुझे पता है,
  • दिल का मरीज नहीं हूं मैं।
  • एक कसक सी होती है दिल में,
  • मैं जब भी आपको देखता हूं,
  • एक अजीब महक सी आती है
  • जब पास मेरे तुम आती हो
  • यह प्यार है या कुछ और ,
  • मुझको नहीं पता,
  • इतना मुझे पता है,
  • दिल का मरीज नहीं हूं मैं।


  • अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
  • दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
  • दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
  • जिस के नीचे ‘आई मिस यू’लिखा है

  • भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
  • जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
  • बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
  • उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।

  •  

  • ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
  • तू बहुत देर से मिला है मुझे,
  • तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
  • हार जाने का हौसला है मुझे।

  •  

  • दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
  • प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
  • हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
  • दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है

  •  

  • रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
  • दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
  • सोचते है आपसे क्या मांगे,
  • चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.

  •  

  • हर दर्द की दवा हो तुम,
  • आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
  • तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
  • क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम

  •  

  • हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
  • जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
  • दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
  • हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!

  •  कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
  • आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
  •  

  • बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
  • पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

  • ना ही वो वक़्त जो गुजरा था बाँहों में
  • ना ही वो फूल जो बिछे थे राहों में
  • ना ही वो रास्ता जिससे गुजरते थे हम
  • ना ही वो दिन जब आयी थी पनाहों में
  • ना ही वो बादल ,घटा, सावन, वो बूंदे
  • ना ही वो जुल्फें जो उलझी तुम्हारी हैं
  • घूमता हूँ कभी जब उस पुरानी सड़क पे
  • कुछ सतरंगी कुछ स्याह रंगो के साथ
  • महकता रहता हूँ याद करके मैं भी
  • जब जब महकती ये यादें तुम्हारी हैं


  • मोहब्बत का इशारा याद रहता है;
  • हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है;
  • दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे;
  • मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं।

  • तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
  • दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
  • तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
  • ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
  • कभी अपनों को भूलाना ना आया;
  • किसी के दिल को दुखाना ना आया;
  • दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;
  • अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया।

  • kabhee apanon ko bhoolaana na aaya;
  • kisee ke dil ko dukhaana na aaya;
  • dusaro kee yaad mein tadaphanna to sikh liya;
  • apanee yaado mein kisee ko tadafaana na aaya

  • मुझको तनहा देख कर उसने मुझसे वादा किया,
  • मेरे होते हुए कोई दुख ना देगा तुम्हें,
  • बाद में फिर जो कहा वो सच हो गया,
  • सभी दुखो को देने वाले आखिर में वहीं हुए।

  • mujhako tanaha dekh kar usane mujhase vaada kiya,
  • mere hote hue koee dukh na dega tumhen,
  • baad mein phir jo kaha vo sach ho gaya,
  • sabhee dukho ko dene vaale aakhir mein vaheen hue.
  • खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,

  • अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,

  • ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,

  • बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

  • दिल जब भी तुम्हारा धड़का है

  • तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का 
  • दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहाँ तक आई है

  • Mujhe Uski ye baat Bahot achchi lagti hai, Naraz mujhse hota hai aur Gussa sabko dikhata hai
  • गम ना कर जिंदगी बहुत बड़ी है,चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख तकदीर खुद तुझसे मिलने के लिए बाहर खड़ी है.
  • गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर.. तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर.. जो होना है वह होकर रहेगा' तू कल की फिक्र में आज की हंसी बर्बाद ना कर.



  • तुमने हमें दिल से निकाल दिया पर हम आज भी तुम्हें दिल में रखते हैं एक हमारा दिल है जो तुम्हारे लिए धड़कता है और एक तुम्हारा दिल है जो सारे लुच्चे लफंगे के लिए धड़कता है.
  •  दिल में कसक सी दबी रह गई जिंदगी में उन्ही की कमी रह गई इतना चाहने की बाद भी वह हमे ना मिले शायद हमारी प्यार में ही कमी रह गई.


  • तुझे पाकर भी देखा और तुझे खोकर भी देखा तो अब यह एहसास हुआ के तुझे ना पाने की कसक में तड़पना चाहता हूं और तुझे पाकर कुरुन कित भी होना चाहता हूं, तुझे सदा अपने नैनों के सामने देखना चाहता हूं और तुझसे बिछड़ कर पुरानी यादों के सहारे ही जीना चाहता हूं, तू मेरी है यह सबके सामने जताने से डरता हूं और कोई गैर तुझे अपना कहे तो गुस्सा हो जाता हूं, तू ऐतराज है मेरे लिए तुझे समझ लेना चाहता हूं  और तू हमेशा खास बने रहे मेरे लिए यह राज रहने देना चाहता हूं,  तेरे सारे गम में अपना लेना चाहता हूं और अपनी जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही चाहता हूं.


  • तुझसे महामिलन का रूहानी प्रेम महसूस करना चाहता हूं और आगे जा भी बचा रहे यह भी चाहता हूं अब तू ही बता मैं करूं तो करूं क्या बीच का कोई रास्ता सूझे तब तो निकालो हालत ऐसी है मरना भी नहीं चाहता हूं और जहर का स्वाद भी चखना चाहता हूं.
  • जिंदगी में कोई भी चीज खाने से डरना मत चाहे वह पैसा हो या लड़की जितना खोने से डरोगे उतना जल्दी बुक हो जाएगा क्योंकि पैसा और लड़की यह दोनों कभी किसी एक के नहीं हो सकते.
  • इंसान भी क्या अजीब है दौलत कमाने के लिए सेहत खो देता है और सेहत वापस पाने के लिए दौलत खो देता है जीता ऐसे है जैसे कभी मरेगा ही नहीं और मर ऐसे जाता है जैसे कभी जिया ही नहीं
  • धोखा मिला जब प्यार में जिंदगी में उदासी छा गई सोचा था छोड़ देंगे इस राह को पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई
  • वह हमसफ़र कैसे थे जो बीच सफर में हमें छोड़ गए बिना कोई कसूर प्यार के रिश्ते तोड़ गए वह तो हमें कभी भी याद करते नहीं और खुद की याद में हमें तड़पता छोड़ गए.
  • एक रात वह मिले ख्वाब में हमने पूछा क्यूटो कराया आपने जब देखा उनकी आंखों में भी आंसू थे फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने.
  • ‌आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में और बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में मगर यह लड़कियां समझती नहीं प्यार को खुशी-खुशी चली जाती है किसी और के घर को.

  • स्वार्थ के पीछे भागने वाली यह दुनिया किसी के लिए नहीं रुकती हमें खुद रुकना पड़ता है इसीलिए दूसरों के बारे में मत सोचो खुद की बारे में सोचो और खुद के लिए जियो.

  •                    Sad Shayari

  • बिना दर्द के आंसू बहाए नहीं जा सकते और बिना प्यार के रिश्ते निभाए नहीं जा सकते जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना किसी अपने को रुला कर अपने सपने सजाए नहीं जा सकते.

  • बुला कर मुझको अगर तुम हो सलामत तो बुला कर तुझ को संभालना मुझे भी आता है नहीं है मेरी फितरत में यह आदत, वरना तेरी तरह बदल ना मुझे भी आता है.
  • तू मेरी मोहब्बत नहीं तू मेरी सांसे है जिसके बिना मुश्किल है जीना, और  तू  मेरी जरूरत नहीं तू मेरी ख्वाब हो जिसके बिना बेकार है सोना.
  • मत कर गुमान ए शहंशाह अपनी ताज पर बना तो सकता हैं ताज मगर हमारी मुमताज ही बेवफा है.


  • बड़ी ही उलझी हुई है तेरी मेरी मोहब्बत कभी तुम नाराज तो हम गुस्सा, कभी हम खफा तो तुम उदास, कभी-कभी कहने के लिए अल्फाज भी नहीं मिलते हैं मगर सच कहूं तो प्यार हम सिर्फ तुमसे करते हैं.
  • कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी हजारों अपने लोग आसपास है पर फिर भी यह दिल तुम्हें ही ढूंढता है
  • .
  • देख छोरी इतनी घमंड ना कर अपनी Lover पर क्योंकि तेरे Lover से ज्यादा अच्छा तो मेरी mobile का cover है.


  • कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।”

  • आऊंगा कभी लौट के तेरे दर पर लेकिन तुझे पाने के लिए या तुझसे मिलने के लिए नहीं तेरी हालत देखने के लिए.

  • दुख देकर सवाल करते हो तुम भी जानम कमाल करते हो, देख कर पूछ लिया हाल मेरा चलो कुछ तो ख्याल करते हो, हंसता हुआ चेहरे में उदासियां कैसी यह भी मुझसे सवाल करते हो, अब किस किस की मिसाल दूं तुम्हें हर सितम बेमिसाल करते हैं.

  • “दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।”


  • कहा सिर्फ उस ने इतना के ख़ामोशी है मुझे बहुत पसंद 
  • इतना सुनना था के हम ने अपनी धडकनें भी रोक ली


  • कि वह बात ऐसी थी दिल से शुरू होती थी और जुबां पर आ कर रुक जाती थी एक दोस्ती हर मर्तबा मोहब्बत की दहलीज से लौट के आ जाती और जब जमाने का बनाने का सब का हाल लिखा तुमको फिर हाल-ए-दिल लिखने में क्यों उंगलियां कमी रह गई कुछ कहानियां हमारे दरमियां Backspace में छुपी रह गई.

  • कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है..!”



 Shayari on true love

जब दो दिल सच्चाई से आपस मे जुड़ते है तो उन्हें दुनिया की कोई भी ताकत.  Shayari on true love कोई भी बंदिश जुदा नहीं कर सकती है। कई बार प्यार में लोगो को दिल टूटने जैसी परिस्थितियों से भी रूबरू होना पड़ता है लेकिन सच्चाई ये है कि जहाँ सच्चा प्रेम होता है वहाँ पर अगर आपको अपने प्रेमी से जुदा भी होना पड़ता है तो भी आप का दिल नही टूटता है, क्योंकि प्यार नाम है एहसास का, अनुभव का,ना कि हमेशा एक दूसरे से शारीरिक रूप से जुड़ने का। आपको भी किसी से प्यार है तो उस इंसान को आपके इस प्यार के बारें में जरूर पता चलना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोग अपने प्यार से इसलिए भी दूर हो जाते है क्योंकि वो समय रहते अपने चहेते को अपनी दिल की बात नहीं बता पाते है। इसलिए दोस्तों अगर आप के भी दिल में किसी के लिए प्यार उमड़ रहा है तो जितनी जल्दी हो आप अपने प्यार का इज़हार कर दें।

Shayari on true love

No comments:

Post a Comment