Teri Meri Kahani Lyrics and Review from movie Happy Hardy Aur Heer: तेरी मेरी कहानी एक Romantic Song है जिसे हिमेश रेशमिया और रानू मंडल ने गाया है इस गाने को Bollywood film हैप्पी हार्डी और हीर में इस्तेमाल किया गया है। इसका music भी हिमेश रेशमिया ने दिया है और Teri Meri Kahani Song Lyrics, शब्बीर अहमद ने लिखा है। इस गाने की पहली झलक ने ही लोगों को दीवाना बना दिया था और अब ये Hit रोमांटिक गानों में शुमार है।
Review
Teri Meri Kahani song lyrics movie में Sad Song के तौर पर गाया गया है. जिसको सभी लोग बहुत पसंद कर रहे है और यह song release होने से पहले ही एक hit song बन चुका था। अगर हम इस सांग के music की बात करे तो इसमें soft music है जो की आपके दिल को छू जायेगा। इस गाने की खास बात ये है की इसे हिमेश रेशमिया और रानू मंडल ने साथ गाया है। एक गायक के तौर पर रानू मंडल का यह पहला गाना है। तेरी मेरी कहानी को हिमेश रेशमिया और फिल्म अभिनेत्री सोनिया मान के ऊपर फिल्माया गया है। शब्बीर अहमद के लिए के लिए बोल पर हिमेश का दुःख भरा संगीत जंचता है उसके ऊपर से रानू मंडल कि प्यारी आवाज ने कमाल कर दिया है। ये गाना आपके दिल के जरूर छुएगी और सिर्फ और सिर्फ एक कलाकार के "फर्श से अर्श तक" पहुँचने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।
Details Song Title: तेरी मेरी कहानी
Singers: हिमेश रेशमिया और रानू मंडल
Lyrics: शब्बीर अहमद
Music: हिमेश रेशमिया
Movie: हैप्पी हार्डी और हीर
Starring: हिमेश रेशमिया, सोनिया मान
Lyrics
आ.. आ.. आ.. आ.. आ.. आ..
तेरी मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी तेरी मेरी,
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
कभी उड़ाती महक कभी गीली फिज़ा कभी पाक दुआ कभी धुप कड़क कभी छांव नरम कभी सर्द हवा
तेरी मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी तरी मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी तेरी मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी तेरी मेरी,
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
तुमसे ही है दिल की लगी तुमसे ही है
दीवानगी तुमसे ही है मेरा जहाँ तुमसे ही है ये ज़िन्दगी
जाने तू जाने ये दिल और जाने खुदा जीना
मेरा मुश्किल है होके तुमसे जुदा मेरे दिल पे है तेरे निशां तेरे बिना है अधुरा जहाँ है यहाँ कोई तुमसा कहाँ कभी उड़ाती महक कभी गीली
फिज़ा कभी पाक दुआ कभी धुप कड़क
कभी छांव नरम कभी सर्द हवा
तेरी मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी तेरी
मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी तेरी मेरी,
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
तेरी मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी तेरी मेरी,
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी

No comments:
Post a Comment